अलीगढ़- यूपी एटीएस (Anti Terrorist Squad) ने अलीगढ़ से ईनामी आतंकी 24 वर्षीय फैजान बख्तियार को गिरफ्तार किया है। फैजान पर 25000 रुपए का ईनाम घोषित था। फैजान की गिरफ्तारी के लिए एटीएस ने भौतिक और जमीनी सर्विलांस को सक्रिय कर फैजान को ढूंढ निकाला, और अलीगढ़ जनपद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त फैजान ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रयागराज निवासी रिजवान अशरफ से आईएसआईएस की बैयत यानि शपथ लेकर पूर्व में गिरफ्तार अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक आदि के साथ मिलकर ISIS का अलीगढ़ मॉड्यूल बना रहे थे और इसमें और लोगों को भी जोड़ रहे थे।
इस अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल का जाल उत्तरप्रदेश के कई जनपदों में फैला हुआ था। ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस की बैयत ले चुके थे और देश विरोधी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल के भंडाफोड़ होने के बाद फैजान बख्तियार इधर उधर छिप रहा था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र फैजान पुलिस की गिरफ्त में आ गया। फैजान एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क (MSW) की पढ़ाई कर रहा था।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने केरल को दिया 4 हजार करोड़ की 3 परियोजनाओं का उपहार, कहा-समुद्री शक्ति बढ़ाना हमारी प्राथमिकता !
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आतंकी को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पूर्व में गिरफ्तार किए गए आतंकियों से भी गहनता से पूछताछ कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। ताकि इससे जुड़े और आतंकियों तक पहुंचा जा सके। और यह भी पता लगाया जा सके कि इनको भारत में आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए फंडिंग और निर्देश कहां से प्राप्त हो रहे थे।
इससे पहले बीते वर्ष 3 नवंबर को लखनऊ एटीएस ने अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक और वजीउद्दीन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक 8 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि एक आतंकी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।