नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रेल मंत्रायल देश भर के 66 स्थानों से लगभग 200 ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर उद्घाटन समारोह के बाद 100 दिनों के लिए विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों व कस्बों से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक विशेष ट्रेन संचालित होंगी।
रेलवे द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि इन ट्रेनों के टिकट राउंड ट्रिप के लिए बुक किए जाएंगे। विशेष रूप से, ट्रेनों के टिकट केवल भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनों के टिकट यात्री आरक्षण प्रणाली के माध्यम से बुक नहीं हो सकेंगे।
ट्रेनें मुंबई, नागपुर, पुणे, वर्धा, जालना और नासिक सहित महाराष्ट्र के सात स्टेशनों से शुरू की जाएंगी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निज़ामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों से यह ट्रेने संचालित होंगी। साथ ही तेलंगाना के सिकंदराबाद, हैदराबाद और काजीपेट जंक्शन व तमिलनाडु के नौ स्टेशनों जिनमें से आस्था स्पेशल ट्रेन मिल सकेंगी।
वहीं, जम्मू और कश्मीर के जम्मू और कटरा। गुजरात के उधना, मेहसाणा, वापी, वडोदरा, पालनपुर, वलसाड और साबरमती। मध्य प्रदेश के इंदौर, बीना, भोपाल और जबलपुर रेलवे स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन होगा। अन्य शहरों की अगर बात की जाए तो अगरतला, तिनसुकिया, बाड़मेर, देहरादून, भद्रक, खुर्दा रोड और कोट्टायम से भी रेलवे मंत्रालय ट्रेन संचालित करनी की योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू व कोलकाता से अयोध्या के लिए हवाई सेवा प्रारंभ, मुख्यमंत्री योगी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हुए शामिल
यह ट्रेने योजनाबद्ध ढंग से अन्य राज्यों के महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए अंत में अयोध्या पहुंचेंगी। इसके अलावा, पांच मार्ग हैं जो पूर्वोत्तर से अयोध्या की ओर जाते हैं, जिनमें से अधिकांश ट्रेनें असम या गुवाहाटी से आती हैं। रेलवे ने एक परिपत्र में घोषणा की कि टिकट राउंड-ट्रिप यात्रा के लिए आरक्षित होंगे। रेलवे ने अपने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) में ट्रेन का विवरण दर्ज नहीं करने का फैसला किया है।