भीषण ठंड हो सकती है मोरों की मृत्यु का कारण
झांसी- टहरौली कस्बे से सटे ग्राम बमनुआ में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ग्रामीणों को चार राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मृत्यु की सूचना मिली। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पक्षियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि दो बीमार राष्ट्रीय पक्षियों का उपचार किया जा रहा है।
थाना क्षेत्र टहरौली अंतर्गत आने वाले ग्राम बमनुआ में आज सुबह ग्रामीणों को 04 राष्ट्रीय पक्षियों के मृत मिलने की जानकारी मिली। समाजसेवी राकेश कुशवाहा ने थानाध्यक्ष टहरौली दिनेश कुरील को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृत मोरों के शवों को एकत्रित करके वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अफसर मौके पर पहुँच गए और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य दो घायल पक्षियों को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि उनका समुचित उपचार किया जा सके।
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी अमेठी के घर-घर पहुंचाएंगी प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद, 40 हज़ार लोगों को कराएंगी अयोध्या दर्शन
इस संबंध में थानाध्यक्ष टहरौली दिनेश कुरील ने बताया कि जानकारी में पता चला है कि कई मोर पूरी रात से पेड़ पर बैठे थे। सुबह उनमें से चार नीचे गिर गए थे। उनमें से तीन मृत पाए गए जबकि एक की मृत्यु बाद में हो गई। उन्होंने बताया कि दो मोर जो शरीर से थोड़ा हष्ट पुष्ट थे उनकी स्थिति कुछ हद तक ठीक थी। दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण सर्दी के कारण उनकी मौत हुई हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोरों की मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
National bird 04 peacocks died,condition of 02 is critical