New Delhi: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी कर दिए हैं। पीएम ने विश्व भर में प्रभु श्रीराम पर जारी टिकटों की 48 पेज की एक पुस्तक का भी विमोचन किया।
उन्होंने कुल 6 टिकट जारी किए जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं। इन टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृतियां बनाई गई है।
इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा भगवान राम पर जारी किए गए टिकट शामिल हैं। इन डाक टिकटों में पंचतत्व आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी, जल भी हैं जिन्हें ‘पंचभूत’ के रूप में जाना जाता है।
इस मौके पर क्या बोले पीएम मोदी-
टिकट जारी करते हुए पीएम मोदी ने पोस्टल स्टैंप को विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों का अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने और सीखने के अवसर मिलेंगे। जब कोई डाक टिकट जारी होता है, तो वह सिर्फ पत्र नही भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के कुछ अंश दूसरो तक पहुंचा देता है।
उन्होंने कहा यह सिर्फ कागज का टुकड़ा नही है। यह इतिहास की किताबों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा स्वरूप है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्मारक डाक टिकट और टिकटों की पुस्तक को रामभक्तों के लिए अनुपम उपहार बताया।
यह भी पढ़ें:- योगी कैबिनेट : गन्ना मूल्य में वृद्धि, सेमीकंडक्टर नीति सहित अन्य कई प्रस्ताव पास