Kolkata news: 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसे लेकर देश भर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बीच हर कोई प्रभु श्री राम की भक्ति के रंग में डूंबा हुआ है। जहां देखों वहां प्रभु श्री राम के गुण गायें जा रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ी घोषण कर दी है। वो ये कि भगवान श्री राम के मंदिर उद्धाटन वाले दिन ही बंगाल की राजधानी कोलकाता में सद्भावना रैली निकालने की घोषणा की है। ये घोषणा सिर्फ कोलकाता में ही नहीं, बल्कि 22 जनवरी को पूरे राज्य में निकालने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इस रैली का नेतृत्व खुद सीएम ममता बनर्जी करेंगी। इतना ही नहीं स्कूटी पर सवार होकर मजार में चादर भी चढ़ाने जाएंगी।
रैली से पहले ममता बनर्जी कालीघाट मंदिर में करेंगी पूजा पाठ
ये जानकारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने दी है, जहां उनका कहना है कि सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर स्थित हाजरा मोड़ से ये रैली शुरू होगी, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र पार्क सर्कस मैदान में जाकर खत्म हो जाएगी। फिलहाल सीएम ममता बनर्जी रैली के पहले कालीघाट मंदिर में पूजा पाठ करेंगी। मुख्य रूप से ये रैली मुस्लिम बहुल क्षेत्र पार्क सर्कस के मैदान में होनी है क्योंकि रैली में शामिल लोगों को सीएम ममता संबोधित भी करेंगी।
जानिए क्यों निकाली जा रही ये रैली
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सद्भावना रैली निकालने की घोषणा की है, इस रैली के माध्यम से बंगाल की सीएम सभी धर्मों को एस साथ लेकर चलने का संदेश देंगी। क्योंकि उनका मानना है मजहब के आधार पर वे भेदभाव में विश्वास नहीं करती। इसलिए सद्भावना जैसी रैली का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: किन्नरों को प्रभु श्रीराम ने सबसे पहले दिया था सम्मान : कौशल्यानंद गिरि