Ayodhya news: अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर भगवान राम की मूर्ति को लाया गया है। जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है। अपने आराध्य प्रभु श्री राम की तस्वीर देखकर सभी भक्त खुशी से झूम उठे हैं। बता दें इन दिनों अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हर रोज कुछ न कुछ तैयारियां की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले चलने वाले 7 दिनों के अनुष्ठान का आज चौथा दिन बताया जा रहा है।
5 साल के बच्चे के रूप में गर्भगृह में विराजे प्रभु श्री रामलला
प्रभु श्री राम की मूर्ति 51 इंच श्यामल यानी काले पत्थर से बनाई गई है। इसे मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार किया गया है। इस मूर्ति की खासियत ये है कि मूर्तिकार ने भगवान राम को कमल के फूल पर खड़े 5 साल के बच्चे के रूप में चित्रित किया है। जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है। बताया जा रहा है कि कमल और प्रभामंडल के कारण मूर्ति का वजन 150 किलोग्राम है, लेकिन जमीन से मापने पर इसकी कुल ऊंचाई 7 फीट है।
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या नगरी
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने मंदिर की तैयारियों का निरीक्षण किया, तो वहीं कमियां नजर आने पर उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए है। इस दौरान सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही वे जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात करना नहीं भूले।
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का नजारा दूरदर्शन से दिखाया जाएगा। उम्मीद है कि इस मौके पर देशभर के मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा हो सकता है। श्री राम मंदिर उद्धाटन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए है। इसी के साथ ही उन्होंने विश्व के कई देशों में श्रीराम से जुड़े जो डाक टिकट पहले जारी हुए हैं, अब उनका भी एक नए रूप में एलबम जारी किया है।
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने छेड़ा नया राग, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर मजार पर चढ़ाएंगी चादर