Lucknow news: लोकसभा चुनाव आया नहीं कि अभी से राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रोटियां सेकने में जुट गई है। जी हां उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। वो इसलिए , कि सपा के प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी के साथ गठबंधन कर लिया है। जिससे सपा पार्टी ये साबित कर रही है कि अब बिना कांग्रेस के भी अलायंस को तैयार हैं। भाजपा को हराने के लिए विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर विपक्षी गठबंधन INDIA का गठन कर लिया है, ऐसे में भला अखिलेश यादव बीजेपी को पछाड़ने में कैसे पीछे रह सकते है। इन्होंने ने भी यूपी में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अब नए पैंतरे आजमाने शुरू कर दिए हैं।
सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!- अखिलेश यादव
सपा के प्रमुख अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यानी कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो जयंत चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने X पर लिखा- ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! लोकसभा चुनाव में जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! इस पोस्ट को देख राजनीतिक सियासी हलचल और भी तेज गई।
अखिलेश यादव की पोस्ट को देख जयंत चौधरी ने भी X पर कहा- “राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है कि अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!
सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोद
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुलाकात की, जहां इस मुलाकात के बाद 7 सीटों पर सहमति होने की पुष्टि की गई है। अखिलेश यादव की इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस से सपा की बातचीत अभी तक नहीं बन सकी है। हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस पार्टी के बीच 2 बार बैठक भी हो चुकी है। सपा पार्टी ने कांग्रेस से उन सीटों और कैंडिडेट्स की लिस्ट मांगी है जहां वो चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं, जिसे लेकर कांग्रेस ने सपा को केवल 28 सीटों की ही लिस्ट सौंपी है, सौंपी गई इस लिस्ट में वो सीटें शामिल हैं, जिसमें साल 2009 के आम चुनाव में जीत हासिल की गई थी।
बता दें कि सपा को सौंपी गई ये वहीं सीटें है जिसमें कांग्रेस ने यूपी में साल 2009 के चुनाव में 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी। फिलहाल समाजवादी पार्टी की नजर उन सीटों पर है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजर रही है, वैसे तो कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष नेता अजय राय पहले ही कह चुके है कि अगर सपा से बात नहीं बनी तो पार्टी सभी 80 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगीे।
ये भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा: तैयारियों का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राम मंदिर के साथ चित्र किया साझा