Jaunpur News: जनपद के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म मामले के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनो ने पथराव कर दिया। जिसमें दरोगा और सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक मछलीशहर अजीत सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि गांव की एक महिला ने पिछले वर्ष कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस को गुरुवार रात सूचना मिली कि आरोपी घर पर मौजूद है, ऐसे में 6 पुलिसकर्मी तीन बाइक से आरोपी को पकड़ने पहुंचे। वहां आरोपी से नोकझोंक हुई तो घर वालों ने पुलिस टीम को घेर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, इसी दौरान परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
यह भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने CMO सिद्धार्थनगर को किया निलंबित, अयोध्या में तैनात डॉक्टर को किया बर्खास्त
जिसमें मछलीशहर कोतवाली के एसआई अखिलेश यादव, सिपाही धनंजय पाठक घायल हुए हैं। सूचना पर मछलीशहर सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, तेजीबाजार व मीरगंज थाने की पुलिस गांव में पहुंची, जहां देर रात पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस बिना वर्दी के आई और महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगी।
इस पर मछलीशहर सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस पकड़ने गई थी। इस दौरान नोंकझोंक के बाद परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें दरोगा और सिपाही घायल हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने CMO सिद्धार्थनगर को किया निलंबित, अयोध्या में तैनात डॉक्टर को किया बर्खास्त