Uttar Pradesh News- अयोध्या में श्रीरामलला
प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर जब देश और दुनिया के लोग राम के नाम का जाप कर
रहे थे, हर तरफ का वातावरण राममय बना हुआ था,
तो उस समय यूपी के
केवल कानपुर जिले में ही 27 बच्चों ने जन्म लिया। सभी बच्चे स्वस्थ
बताए जा रहे हैं। परिजन बहुत प्रसन्न हैं, उनका विश्वास है
कि उनके घर राम व सीता आ गए हैं।
अयोध्या में श्रीरामलाल प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि जब 22 जनवरी सुनिश्चित हुई थी, तभी से इस महीने होने वाले बच्चे के जन्म को लेकर प्रसूताओं
में प्रबल इच्छा रही थी, कि 22 जनवरी को ही प्रसव हो। कुछ प्रसूताएं
समय से पहले तो कुछ समय के बाद भी 22 जनवरी के दिन चिकित्सकों से बच्चे के
जन्म के लिए बोल रही थीं। हालांकि
जिनका समय ज्यादा अधिक हो रहा था और नुकसान की संभावना थी, तो डाक्टरों ने उनकी डिलीवरी पहले ही करा दी।
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज की प्रसूति एवं स्त्री
रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता ने बताया कि
25 डिलीवरी हुई हैं। इनमें 15 आपरेशन से एवं 10 नार्मल बच्चों का
जन्म हुआ है। मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी ने बताया कि अब तक
15 लड़के एवं 10 लड़कियों का जन्म हुआ है।
डा. वंदना शर्मा ने बताया कि किसी भी डिलीवरी में कोई समस्या नहीं आई एवं जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं।
डा. पाविका लाल ने बताया कोई भी जटिल केस आज के दिन नहीं
आया है और प्रसूताओं के साथ परिजन खुश हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के
परिवार के लोग बच्चों के नाम को लेकर चर्चा कर रहे थे कि लड़के का नाम राम और लड़की का नाम सीता रखा जाए। इसी प्रकार जिला महिला अस्पताल डफरिन
में दो बच्चों ने किलकारी भरी। यहां कि डॉ सीमा श्रीवास्तव ने
बताया कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और
उनकी माताएं भी स्वस्थ हैं।