kanpur news: अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर जय श्री राम के उद्धोष से भक्तिमय हो गया। इस उत्सव को देख लोग खुशी से झूम उठे। ऐसे में राम मंदिर आंदोलन मामले में जेल गए वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आसिफ अली जाफरी भला कैसे पीछे रह सकते है, फिर क्या उन्होंने भी अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ कराया। इस पावन अवसर पर परिवार के सभी लोग शामिल हुए। जहां डॉ. जाफरी ने भावुक हो कहा आज मेरा वर्षों का सपना पूरा हो गया।
प्राण प्रतिष्ठा की खुशी को नहीं रोक पाए आसिफ जाफरी
आपको बता दें कि डॉक्टर जाफरी कल्याणपुर के निवासी है, जो राममंदिर आंदोलन में वर्ष 1990 और 1992 में जेल जा चुके हैं। उन्होंने कारसेवकपुरम में कई दिनों तक अपना गुजर बसर किया। “रामलला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे” का नारा बुलंद करते हुए वे राम मंदिर निर्माण आंदोलनों में हमेशा डट कर खड़े रहे, तब से आज तक श्रीराम की बराबर पूजा-पाठ करते आए हैं। और अब तो अयोध्या में हो रहे श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को देख उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। जी हां, उन्होंने अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ कराकर अपनी खुशी को जाहिर किया।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 19 बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित
श्री राम सबके हैं- डॉक्टर आसिफ
वहीं घर पर हुए सुंदरकांड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पति-पत्नी ने विधिवत पूजा- अर्चन किया और पूरा परिवार भक्ति के रंग में रंगमय हो गया। इस मौके पर आसिफ जाफरी ने कहा कि जो सेवा कार्य दशकों पहले किया था, आज जाकर उसका फल अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के रूप में देखने को मिला है। इससे ज्यादा मेरे लिए और सौभाग्य की बात क्या हो सकती है । साथ ही ये भी कहा कि प्रभु श्री राम की कृपा उनके पूरे परिवार पर रहती है। श्री राम सबके हैं। उनमें सबकी आस्था होनी चाहिए, इसलिए उन्हें किसी जाति-धर्म में नहीं बांटा जा सकता है।