लखनऊ: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले में येलो और रेड जोन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं।
लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी मथुरा में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
पुलिस मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को देखते हुए पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी मथुरा समेत सभी जिलों में ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एटीएस और एसटीएफ की टीमें तैनात
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पूरे परिसर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। एटीएस और एसटीएफ की टीमें तैनात हैं।
अयोध्या में 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात
एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। पास लगे वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, कोई भी प्राइवेट वाहनों की अनुमति नहीं है। अयोध्या में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। 10 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। 26 कंपनी पीएसी और सात कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा की गई परेड रिहर्सल
सभी जिले के पुलिस कप्तानों को विशेष निर्देश
डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों को अपने-अपने जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर चेकिंग की जा रही है।