Uttar Pradesh News- उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड
एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 12 से
अधिक श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
की टीम एवं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 श्रद्धालुओं की
हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, बाकी
का इलाज किया जा रहा है। बस में करीब 4 दर्जन यात्री सवार थे। यह सभी चित्रकूट से
दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- आरबीआई की कार्यशैली पर हाईकोर्ट नाराज, कहा कि बैंक उपभोक्ताओं से मनमाने तरीके से वसूल रहे ब्याज
मंगलवार की सुबह चित्रकूट से मथुरा वापस लौट
रही श्रद्धालुओं से भरी बस जालौन जिले से गुजर रही थी, तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
पर घने कोहरे के चलते श्रद्धालुओं से भरी शताब्दी बस दूसरी गाड़ी से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस ने एक्सप्रेस-वे पर आगे जा रहे ट्रक को
पीछे से टक्कर मार दी। एक्सप्रेस-वे पर हादसा होते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई और
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।
वहां से
गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद एक्सप्रेस-वे की राहत टीम को सूचना
दी गई। सूचना पाकर दोनों टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। टीम ने बस में सवार घायल
यात्रियों को बाहर निकाला। फिर एंबुलेंस की मदद से सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस
के अनुसार 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया
है।
पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दोनों
वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से क्रेन के माध्यम से हटाया जिससे यातायात
व्यवस्था फिर से शुरू हुई। घायल श्रद्धालुओं में महावीर, सुनीता, बेनीवाई, ब्रह्मानंद आदि घायलों ने बताया कि बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। सभी चित्रकूट दर्शन करने गए हुए थे और वह वापस
अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।