क्या आपका बच्चा भी बहुत गुस्से वाला है। ऐसे बच्चों को हैंडल कर पाना बहुत मुश्किल होता है। और तब जब आपको समझ नहीं आता कि बच्चा चाहता क्या है। क्योंकि कब उनका मूड बदल जाए कुछ पता नहीं चलता। तो चलिए हम आपको बताते है कि ऐसे समय में आपको क्या करना चाहिए।
पेरेंटिग एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। क्योंकि बच्चों के लिए सबसे ज्यादा ये मेटर करता है कि आप अपने बच्चों को कैसा संस्कार देते हैं क्योंकि बढ़ा होकर आपका बच्चा उसी माहौल में ढलने की कोशिश करता है। उदाहरण- के तौर पर अगर घर में हर रोज लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, साथ ही स्कूल में टीचर का व्यवहार बच्चे के प्रति सही नहीं होता है, आस-पड़ोस का भी माहौल सही नहीं है तो इन सबका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है, क्योंकि, बच्चे घर, बाहर और स्कूल से कुछ न कुछ सीखते जरूर है, इसलिए ये जरूरी है कि बच्चों को सही माहौल में ढालना चाहिए, जिससे बच्चे आपके सिखाए माहौल पर ही चले।
अगर बच्चे चिड़चड़ाने के साथ ही गुस्सा करने लगे तो उन्हें मारपीट कर नहीं, बल्कि उनसे बात करके भी इस समस्या को सुलझाया जा सकता है, लेकिन फिर भी बात नहीं बन रही, तो इन तरीकों को जरूर आजमाए।
बच्चों को दें फ्रीडम
बच्चों का मूड सही करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने की खूब आजादी दें। इससे ये होगा कि बच्चे बिना किसी डर के अपने मन की वो सारी बातें आपसे खुद शेयर करने लगेंगे। यकीन मानिए आधी समस्या तो आपकी ऐसे ही दूर हो जाएगी। बच्चों के पल-पल बदलते मूड के पीछे उनके अंदर दबी भावनाएं हो सकती हैं। इसलिए शांति से बैठकर उनसे बात करें। ये उपाय भी आपके लिए काफी बेहतर होगा।
हाइपर न हो, वरना बिगड़ सकती है बात
बच्चों के हर पल बदलते मूड के पीछे कुछ पेरेंट्स अपना ही मूड खराब कर लेते हैं। साथ ही ओवर रिएक्ट न करें। हो सके उनकी कुछ एक्टिविटीज आपको इरीटेट करेंगी, लेकिन उन्हें शांत करने के लिए मारना-पीटना भी सही तरीका नहीं है। इससे वो और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं। हालांकि, ये जानने की कोशिश करें कि किस वजह से उनका मूड खराब होता है।
घर का माहौल पॉजिटिव रखें
बच्चों के ऐसे व्यवहार के पीछे कई बार पारिवारिक माहौल जिम्मेदार होता है। घर में आए दिन हो रहे झगड़े का बुरा असर बच्चे पर पड़ता हैं, कोई किसी से अच्छे से बात नहीं करता, ऐसे में आपके बच्चे का गुस्सा और चिड़चिड़ापन होना जायज है। इससे निपटने के लिए घर का माहौल पॉजिटिव रखने की कोशिश करें।