Fatehpur news: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या नगरी में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जिसके बाद से अयोध्या नगरी में श्री राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। हर कोई अपने अराध्य प्रभु राम लला के दर्शन करना चाहता है। ऐसे में मुम्बई से चलकर फतेहपुर जनपद पहुँची श्री रामभक्त मुस्लिम युवती का बुधवार को जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद उसे उत्सावर्धन कर अयोध्या के लिए विदा किया गया। इस दौरान मुस्लिम महिला ने कहा कि रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न हो पाने का बहुत अफसोस है, मेरा संकल्प है श्री राम लला का दर्शन करना, जो अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शनों के बाद ही ये संकल्प अब पूरा होगा।
श्री राम लला के दर्शन के लिए मुम्बई से पैदल चलकर आई मुस्लिम युवती
अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से दर्शनों का सिलसिला जारी है। जिसे लेकर देश-विदेश से रामभक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच मुम्बई की रहने वाली मुस्लिम युवती शबनम शेख जो अपने तीन साथियों के साथ श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या चल पड़ी है। जहां शबनम शेख ने बताया कि वो मुस्लिम समाज से है, फिर भी श्री राम की दीवानी है। जिनके दर्शन के लिए आज मुम्बई से पैदल चलकर अयोध्या जा रही है।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने मंत्री बनने की तरफ बढ़ाया कदम, निर्विरोध एमएलसी हुए निर्वाचित
मुस्लिम युवती की भक्ति इतनी अनोखी है कि वो पिछले 34 दिनों से पद यात्रा कर रही है। जिसकी भक्ति देख लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।
आपको बता दें कि शबनम शेख के साथ विनीत पांडेय, रमन राज शर्मा, शुभम गुप्ता जो इस पद यात्रा में शामिल हैं। जिन्होंने पिछले 34 दिनों में 1350 किलोमीटर का सफर तय किया है। फिलहाल अब ये लोग फतेहपुर जनपद से होते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान कर चुके है।