Uttar Pradesh
News- देश के सभी
राजनीतिक दलों ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी हैं। भारतीय
जनता पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर नया अभियान शुरु कर दिया है। बता दें कि 2019
के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने एक बार फिर मोदी सरकार का
नारा दिया था। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने “सपने नहीं
हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं” एक नया नारा दिया है। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स‘
पर केन्द्रीय
भाजपा के साथ ही उत्तर प्रदेश इकाई ने यह नारा पोस्ट किया है। इस नारे के साथ ही करीब
सवा दो मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडिया में मोदी सरकार की गरीबों की पीएम आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना जैसी विभिन्न
योजनाओं को सांकेतिक रूप से दिखाया गया है।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी को श्रमिकों
पर फूल बरसाते, कभी बच्चों से संवाद करते, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के साथ
चर्चा करते दिखाया गया है। इसके माध्यम से भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व
वाली केन्द्र सरकार के कार्यकाल में हुए बदलावों को दिखाने का प्रयास करेगी और जनता
तक पहुंचाएगी। जिससे नरेन्द्र मोदी अपनी उपलब्धियों के साथ जनता के बीच पहुंच
सकें।
यह भी पढ़ें:- नेशनल कमीशन ऑफ होम्योपैथी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे BHMS, BAMS और BUMS के विद्यार्थी
भाजपा के वरिष्ठ नेता व यूपी के सहकारिता
मंत्री जेपी एस राठौर ने कहा कि पार्टी का यह नारा ही नहीं है, बल्कि
इसमें सच्चाई भी है। हम लोग जो कभी केवल सोचते थे, आज उसे नरेन्द्र
मोदी ने सच में कर दिखाया है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी हटाने की सोच नहीं
सकते थे। इस पर चर्चा शुरू होते ही कई राजनीतिक दल दूसरी दिशा में मोड़ देते थे।
लेकिन आज जम्मू कश्मीर 370 के बंधन से मुक्त हो गया है।
प्रभु श्रीराम का भव्य
मंदिर निर्माण हो गया है। भ्रष्टाचार पर नकेल लगी है। विकास के पंख लगे हैं। आज हम
2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री ने
आज ही युवाओं से बात करते हुए विभिन्न ऐसी बातें कही हैं। इसलिए हम सब कहते हैं कि
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। उन्होंने
कहा कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भी रिकार्ड सीटों के साथ देश की सम्मानित
जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।
यह भी पढ़ें:- नेशनल कमीशन ऑफ होम्योपैथी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे BHMS, BAMS और BUMS के विद्यार्थी