Mathura news: मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन को लेकर कुछ बदलाव किये जा रहे हैं। जहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था पर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। इस मामले पर मंदिर के सेवायत गोस्वामियों का मानना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ये फायदा होगा कि मंदिर व्यवस्था में कोई परेशानी नहीं होगी, साथ ही भीड़ नियंत्रण में भी सुविधा मिलेगी, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के समय कोई दिक्कत न हो।
ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था आने से मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ पर नियंत्रण होगा। साथ ही मंदिर की कई व्यवस्थाओं में भी बदलाव होाग। इन्हीं व्यवस्थाओं को देखते हुए पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम और एसएसपी ने सेवायतों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल सेवायतों ने इन बिंदुओं पर सहमति जताई है, लेकिन न्यायालय की बिना इजाजत के इसे लागू नहीं किया जा सकता है। ऐसे में प्रशासन इस मुद्दे को अब न्यायालय के समक्ष रखेगी। जिस पर श्रद्धालुओं के दर्शनों को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लिया जा सके।
बांकेबिहारी मंदिर व्यवस्था को लेकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन कराने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें वन-वे रूट के साथ बैरिकेडिंग के जरिए श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन कराने की योजना भी शामिल है, फिर भी मंदिर में भीड़ नियंत्रण करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। फिलहाल इसकी योजना बना ली गई है, अब बस इसे लागू करना बाकी रह गया है।
ये भी पढ़ें; पीएम मोदी आज NCC की वार्षिक रैली को करेंगे संबोधित, 2200 से अधिक कैडेट कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं जिला प्रशासन ने सभी सेवायतों को बांकेबिहारी के दर्शन के समय में बढ़ोतरी और ठाकुरजी को मंदिर के जगमोहन में विराजित करने की योजना पर सुझाव लिए है। जहां सेवायत दिनेश गोस्वामी का कहना है कि मंदिर प्रबंध कमेटी गठित नहीं की गई है, इसलिए वर्तमान में चल रही हर व्यवस्था मथुरा मुंसिफ कोर्ट के निर्देशन द्वारा ही चलाई जा रही है। ऐसे में जब तक न्यायालय अनुमति नहीं देता तब तक कोई भी व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती है। इस मामले पर डीएम ने बताया कि एप में निशुल्क ऑनलाइन बुकिंग कराने के लिए समय अनुसार स्लॉट होंगे। जिसके अंतर्गत 5 हजार श्रद्धालुओं का प्रति घंटे का स्लॉट बनाने की योजना बनाई जा रही है।
एचडीएफसी बैंक ने दिया प्रस्तुतिकरण
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था होगी, पंजीकरण व्यवस्था के संचालन के लिए एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हैड गिरिराज अग्रवाल ने अपना एक प्रजेंटेशन दिया है। जहां उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वृंदावन में अपना वाहन खड़ा करने के बाद टीएफसी, मल्टीलेवल पार्किंग एवं दारुक पार्किंग पर बनाई गई विंडो पर ऑफलाइन पंजीयन करा सकता है। इसके अलावा और भी मंदिर की कई व्यवस्था को लेकर मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पंजीकरण चैक करने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वारों पर कर्मचारियों की भी तैनात रहेंगी।
31 जनवरी को सुनवाई
बांकेबिहारी मंदिर प्रबंध कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रजत गोस्वामी ने बताया कि बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था पर वो पहले से ही सहमत थे। जिला प्रशासन ने बैठक में सुझाव लिए हैं, लेकिन उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका लंबित है। इसलिए इसकी अगली सुनवाई 31 जनवरी को होने वाली है।