Ayodhya
Shri Mandir – सोमवार को मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ अपने अयोध्या दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने श्री रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री
योगी गोरखपुर में थे।
जनवरी के महीने में अयोध्या में सीएम का छठा भ्रमण
सोमवार को राम की नगरी पहुंचने पर स्थानीय
जन-प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत
किया। बता दें कि अयोध्या में जनवरी महीने में सीएम योगी आदित्यनाथ का ये छठवां दौरा है। इससे
पहले मुख्यमंत्री 09 जनवरी, 14 जनवरी, 19 जनवरी, 21-22 जनवरी और 23 जनवरी को अयोध्या में थे।
सीएम ने मंदिर में मिल रही सुविधाओं के सम्बंध में दर्शनार्थियों से की बातचीत
सोमवार को मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में ना
केवल जानकारी ली, बल्कि वहां की व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर परखा भी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएम योगी ने दर्शनार्थियों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया।
यह भी पढे़ें- अयोध्या में अमेरिकी कंपनी करेगी निवेश, 100 कमरे का बनेगा रिजॉर्ट, हुआ समझौता
मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी
हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से
व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने रामलला के मंदिर में भी प्रभु
श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।