Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी में कर्मयोगी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ यूनिवर्सिटी में रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिसमें छात्रों को अधिकतम 15000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र कल्याण कोष के तहत कर्मयोगी योजना शुरू हुई थी। जिसके लिए इस शैक्षणिक सत्र की आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू ने एक पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में आवेदन करने का लिंक शामिल है। इस लिंक के माध्यम से छात्र अपना आवेदन कर सकते हैं। डीएसडब्ल्यू के अनुसार एलयू के विद्यार्थी 31 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
चयनित छात्रों की होगी नियुक्ति-
डीएसडब्ल्यू की प्रोफेसर संगीता साहू ने बताया कि कर्मयोगी योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को एलयू की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, कार्यालयों, कंप्यूटर सेंटर और छात्रावासों में नियुक्त किया जाएगा। इस योजना में चयनित पीएचडी छात्रों को शिक्षकों की सहायता और वरिष्ठ छात्रों को डे-केयर सेंटर की गतिविधियों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
प्रतिदिन दो घंटे छात्र करेंगे काम-
लखनऊ यूनिवर्सिटी की अधिष्ठाता छात्र कल्याण की प्रोफेसर संगीता साहू के अनुसार इस कर्मयोगी योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रतिदिन 2 घंटे काम करना होगा। जिसके लिए छात्रों 15000 रुपए दिए जाएंगे। तय किए गए कार्य के अनुसार छात्रों को भुगतान किया जाएगा। छात्रों को दिन भर में 2 घंटे काम करने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में परीक्षार्थियों को दिए सफलता के मूल मंत्र, बोले- कॉम्पिटिशन हमेशा खुद से करो!