Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में विज्ञान व प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अटल टिंकरिंग लैब योजना के तहत 12 विद्यालयों में लैब स्थापित किए जाएंगे। जिसके लिए बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने संस्तुति दे दी है। अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना PSU (भारत सरकार द्वारा नियंत्रित और संचालित उद्यमों और उपक्रमों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) के सौजन्य से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अंतर्गत सरकारी माध्यमिक विद्यालयों अथवा ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर यूनिसेफ द्वारा स्थापित की जाएगी।
जिससे परिषदीय विद्यालयों समेत आस-पास के राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्रों, अध्यापकों को भी लाभान्वित किया जा सकेगा। 12-12 लाख रुपए की लागत से इन लैब को मशीनरी सहित स्थापित किया जायेगा।
कहां बनेगी लैब-
जनपद के अकबरपुर विकासखंड के बीआरसी अकबरपुर, कम्पोजिट विद्यालय बारा, कम्पोजिट विद्यालय लहरापुर, कम्पोजिट विद्यालय रूरा, सरवनखेड़ा विकासखंड के बीआरसी सरवनखेड़ा, कम्पोजिट विद्यालय स्योंदा, कम्पोजिट विद्यालय विसायकपुर, मैथा विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय अलियापुर, बीआरसी मैथा, कम्पोजिट विद्यालय अनूपपुर असई, उ०प्रा०वि० सरैया लालपुर एवं अमरौधा विकासखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौर में अटल टिंकरिंग लैब बनेंगी।
क्या है अटल टिंकरिंग लैब-
अटल टिंकरिंग लैब देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लांच की गई है। जिससे छात्र-छात्राओं को अविष्कार, नए विचार और वैज्ञानिक पहलुओं पर बढ़ावा मिल सके। इस लैब के माध्यम से 3D प्रिटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स की नई तकनीकों से छात्र-छात्राओं को रूबरू होने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्राथमिक शिक्षा के दौरान तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का मौका आसानी से मिल सकेगा।
अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने का सुझाव भारत के नीति आयोग ने केंद्र सरकार को दिया था। जिसके बाद इस लैब को देशभर के विद्यालयों में पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि इस तरह की लैब बनने से इनोवेशन का जज्बा रखने वाले विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। उनकी सोच का विस्तार होगा। लैब में अति आधुनिक उपकरण प्रयोग कर कुछ नया बनाया जा सकेगा। कस्तूरबा विद्यालय समेत 12 सरकारी विद्यालयों का चयन इस लैब की स्थापना के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें:- कर्नाटक में हनुमान ध्वज उतरवाने पर भाजपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, बैकफुट पर कांग्रेस सरकार !