बेंगलुरु: कर्नाटक के माड्या जिले में प्रशासन द्वारा भगवा ध्वज उतारे जाने के बाद से राजनीतिक माहौल गर्म है। अब मामला भगवा ध्वज से हरे रंग के झंडे तक आ पहुंचा है। भाजपा नेता ने बेंगलुरु में लगे हरे रंग के झंडे को लेकर आपत्ति जताई है। भाजपा के अनुसार, बेंगलुरु के शिवाजी नगर क्षेत्र में हरा रंग का झंडा फहरा रहा है।
इस हरे रंग के झंडे को हटाने को लेकर भाजपा नेता बसनगौड़ा आर पाटिल ने मांग उठाई। उन्होंने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को अपनी एक्स पोस्ट में टैग करते हुए मांग की कि ‘क्या किसी सार्वजनिक क्षेत्र में दुश्मन देश के रंग से मिलता-जुलता हरा झंडा फहराना हमारे ध्वज संहिता के खिलाफ नहीं है? इसे तुरंत हटाएं और यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। शिवाजीनगर भारत में है, पाकिस्तान में नहीं।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता बसनगौड़ा आर पाटिल की पोस्ट देखने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से हरे झंडे को उतरवाया।
पुसिल ने झंडा हटाए जाने के बाद मस्जिद कमेटी को सूचना दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडा हटाए जाने की कार्रवाई को विरोध करते हुए कहा कि यह झंडा पिछले 30 सालों से यहां फहरा रहा था। हालांकि, पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई होने की बात कही है।
क्या है मांड्या जिले में भगवा ध्वज उतारे जाने की घटना
मांड्या जिले के केरागोडु गांव में ग्रामीणों के आपसी सहयोग से लगाए गए 108 फीट ऊंचे भगवाध्वज को प्रशासन ने उतरवा दिया था। इस कार्रवाई का बीजेपी जेडीएस व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। 29 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया था, और उक्त घटना को हिंदू विरोधी बताते हुए कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने के आरोप लगाए थे।