Firozabad news: उत्तर-प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, जसराना थाना पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हत्या मामले में वांछित चल रहे इनामी बदमाश और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। जहां बदमाश के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि आज यानि बुधवार को थाना जसराना प्रभारी विनय कुमार मिश्र उनकी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जो खेरिया अहमद तिराहे से लेकर दिनौली गोरवा मार्ग तक चलाई जा रही थी। तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक को रूकने का इशारा किया गया, जहां रूकने के बजाय वो पुलिस टीम पर ही तोबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगा, मौके की तलाश में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक तमंचा, पांच कारतूस समेत कई उपकरण बरामद किये गए है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिकोहाबाद निवासी हरिकांत उर्फ टिंकू उर्फ रिंकू बताया। वहीं उसने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बीते 6 जनवरी को सोनू यादव की उसकी ही पत्नी प्रीती और उसके प्रेमी सुरदीप के साथ अन्य तीन लोगों ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस से खुद को बचाने के खातिर इन लोगों ने शव को पंखे से लटका दिया था। इस मामले में मृतक की मां ने हत्या का मुकदमा थाने में जाकर दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें: भाजपा जल्द शुरू करने वाली है “गांव चलो अभियान”, बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे विधायक संग कई पदाधिकारी
फरार चल रहे अन्य हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हरिकांत भी इस हत्याकांड मामले में शामिल था। जिसे पकड़ने के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जो आज पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं इस हत्याकांड में मृतक सोनू की पत्नी आरोपी प्रीति को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि फरार चल रहे अन्य हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।