Lucknow news: राजधानी लखनऊ में किसान मेला 2024 आयोजित किया गया है। इस मेले का आयोजन सीएसआईआर और सीमैप द्वारा किया गया है। इस मेले में आए सभी 4000 किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के श्री राम मंदिर के दर्शन कराने का ऐलान किया है।
लखनऊ में आयोजित हुए किसान मेला 2024 कार्यक्रम में 15 राज्यों के किसान शामिल हुए है। इस दौरान मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान योजनाओं को लेकर चर्चा भी की है।
सीएम योगी- किसान भाई खुशहाल तो देश भी खुश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला कार्यक्रम के दौरान किसान शिक्षा को लेकर एक बड़ी बात कही है, जहां उनका कहना है कि प्रदेश में इस समय चार कृषि विश्वविद्यालय हैं। लेकिन, अब जल्द ही पांचवां विश्वविद्यालय भी खुलवाया जाएगा। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान योजनाओं से जब किसान भाई खुशहाल होंगे तभी देश भी खुशहाल रहेगा।
ये भी पढे़ं: Firozabad news: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों का टल गया राम मंदिर दर्शन कार्यक्रम
बता दें कि, योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों का अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने का 1 फरवारी को कार्यक्रम रखा गया था। जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। मंत्रियों के कार्यक्रम को इसलिए टाला गया है, ताकि, अभी राम भक्तों के दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। लेकिन, 11 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों को दर्शन करने के लिए ले जाने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने भी अपने राम लला के दर्शन कार्यक्रम को अभी के लिए टाल दिया है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही केंद्रीय मंत्रियों को मार्च के माह में अयोध्या जाने की सलाह दे डाली थी।