केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेंगी। ये लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से सदन में बजट पेश करेंगी। मोरारजी देसाई के बाद निर्मला सीतारमण देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी, जिन्हें छठी बार बजट पेश करने का अवसर मिल रहा है। बजट पेश होने से पहले इसकी कॉपियां फिलहाल संसद भवन पहुंच गई हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को पेश किए जाने वाले आखिरी और अंतरिम बजट में वित्त मंत्री कई घोषणाएं कर सकती हैं। सरकार न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खर्च बढ़ाने की तैयारी में है, बल्कि ऐसी योजनाओं का ऐलान भी कर सकती है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बनेंगे। इस बार के बजट में किसान सम्मान निधि की रकम 6 हजार से 8 हजार रुपए की जा सकती है। इसके अलावा सेक्शन 80C की टैक्स छूट लिमिट 2.5 लाख रुपए हो सकती है, वहीं आयुष्मान योजना में बीमा कवर 10 लाख रुपए तक हो सकता है।