Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। जनपद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से शातिर बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा समेत कई उपकरण भी बरामद किये गये है।
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में जुटी पुलिस
इस मामले पर एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने आज यानि गुरूवार को बताया कि बीते बुधवार की देर रात पुलिस टीम शातिं चौक के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अपाचे बाइक पर सवार एक युवक को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन, वो रूकने के बजाय तेजी से भागने की फिराक में था कि, अचानक उसकी बाइक बारिश के कारण फिसल गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बाइक से नीचे गिरने के बाद भी शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों पैरों में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि घायल बदमाश ने अपना नाम पारस उर्फ सोनू बताया है। साथ ही ये भी बताया कि वो मोबाइल लूट, चेन स्नैचिंग जैसी कई वारदातों को अंजाम भी दे चुका है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम इस मामले पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।