नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसकी सराहना करते हुए श्रीलंकाई और वहां की मीडिया थक नहीं रही है। दरअसल, IIM-B में आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां उन्होंने युवाओं के साथ चर्चा की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने कई युवाओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
एक युवा के सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘मैं आप को सलाह देता हूं कि आप श्रीलंका में अपनी छुट्टियां बिताएं। वहां के लोगों के साथ घुल मिलकर यह पूंछे कि वह भारत के बारे में क्या सोचते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि मैं आप को विश्वास दिलाता हूं कि फिर आप को जो उत्तर मिलेगा उसे सुनकर आप भारत को सांतवें आसमान पर पाएंगे।’
विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद का यह बयान श्रीलंका की मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है। जिसके बाद श्रीलंका के कई दिग्गजों ने विदेश मंत्री की जमकर तारीफ की है और भारत को सच्चा मित्र बताया है। भारत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर प्रसाद का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिन्होंने हमारे सबसे कठिन समय में शब्दों और कार्यों से समर्थ किया। श्रीलंका पर्यटन को भारत का समर्थन हमारे लिए अमूल्य है।’
वहीं, सॉफ्टवेयर कम्पनी WSO2 के संस्थापक संजीवा वीरवर्णा ने भारत की प्रशंसा करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘आवश्यकता के समय भारत द्वारा की गई मदद को श्रीलंका कभी भुला नहीं सकता। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद का धन्यवाद। हमने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा मिली $3B सहायत पर खूब शोर मजाया जो अभी भी मचा रहे हैं। लेकिन भारत ने 2022 में बिना समय गंवाए 4.5 बिलियन डॉलर दिए ताकि हमारा देश चलता रहे। मुश्किल के दौर में सहायता करने वाला ही एक सच्चा मित्र होता है।’