खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तिलक नगर के रहने वाले जसविंदर उर्फ लकी के रूप में हुई है। इसके पास से कार स्प्रे पेंट, मोबाइल और कार बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार,, जसविंदर उर्फ लकी को अमेरिका में रहने वाले उसके दोस्त ने नारे लिखने के लिए कहा था। इसके लिए उसे 15 हजार रुपये देने की बात कही गई थी। आरोपी जसविंदर को पकड़ने के लिए द्वारका और पश्चिमी जिले के करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी। इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने आसपास के एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान एक युवक और उसकी कार की पहचान की गई।
मंगलवार रात को पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी जसविंदर,, विष्णु गार्डन इलाके में रहता है और अन्य इलाकों में खालिस्तान समर्थित नारे लिख सकता है। इसके बाद टीम ने पूरी रणनीति के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह और पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने संयुक्त रूप से बताया कि 26 जनवरी को तिलक नगर थाना इलाके के एमसीडी पार्क की दीवार पर खालिस्तान समर्थक आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे। इस पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि जसविंदर को अमेरिका में रहने वाले उसके दोस्त गगनदीप ने आपत्तिजनक नारे लिखने के लिए कहा था।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी जसविंदर उर्फ लकी ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसने अपने दोस्त गगनदीप, जो अमेरिका में रहता है, उससे 15 हजार रुपए मांगे थे। पैसे देने के बदले गगनदीप ने उससे आपत्तिजनक नारे लिखने को कहा था। गगनदीप एक साल पहले ही अमेरिका गया था।