Basti news: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दस वर्षीय बालक के शव की आंख चूहे खा गए। जिसने भी ये खबर सुनी हर कोई दंग रह गया। इस मामले की भनक लगते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित परिजनों से पूछताछ की। जहां बच्चे की बीमारी से मौत होने की बात सामने आने पर पुलिस वापस लौट गई। जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
काफी दिनों से मृतक बेटा चल रहा था बीमार
बस्ती थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में किराए के मकान में रहने वाले पीड़ित पिता सोनू उर्फ सैयद अली ने बताया कि, वो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। ऐसे में उसका 10 वर्षीय बेटा बेलाल काफी दिनों से बीमार चल रहा था। इसी बीच अचानक उसे 30 जनवरी को गोरखपुर के एक विवाह समारोह में आतिशबाजी करने जाना पड़ा था। जिसके बाद अचानक बेटे की तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई, जिसकी खबर पत्नी द्वारा दी गई थी।
आधी रात को सवारी न मिलने के कारण पिता सोनू उर्फ समय पर घर नहीं आ सका। जिसके कुछ देर बाद बेटे की मौत की खबर जाते ही पिता किसी तरह घर पहुंचा, जहां पहुंचकर मृतक बेटे को देखा तो उसकी एक आंख गायब थी, जिसे देख वो हैरान रह गया, तभी पीड़ित पत्नी ने बताया कि आपके घर आने का इंतजार कर रही थी तभी शायद चूहों ने ये हालत कर दी।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का अंतरिम बजट आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर्व – मनीष खेमका
पीड़ित परिवार नहीं चाहता मामले पर कोई कार्रवाई
वहीं एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि बच्चा काफी दिनों से बीमार था, जिसे लेकर पीड़ित परिजनों ने खुद पत्र लिख कर दिया है कि वो इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।