Jaunpur news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है। सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार में बेखौफ बदमाशों ने एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिससे इलाके में हंगामा मच गया। और घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार हो गये। इस घटना में एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत को देख डॉक्टर्स ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। और घटना मामले की जांच में जुट गई।
भरी बाजार में गोली चलने से मची अफरा तफरी
आपको बता दे कि सरपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार के निवासी लाल बहादुर सोनी बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाता था। रोज की तरह वह बीते बुधवार की शाम में भी अपनी दुकान पर बैठा ही था कि, तभी कुछ लोग दुकान पर धमक पड़े और बोले कि उधारी का पैसा वापस करो। लेकिन, जब उनसे ये पूछा गया कि “कैसा पैसा” ये सुनते ही एक बदमाश तमंचा निकालकर गोलियां चलाने लगा। जो व्यापारी लालबहादुर के पेट में लगने से वो घायल हो गया। भरी बाजार में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का अंतरिम बजट आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर्व – मनीष खेमका
पैसों के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
सूचना मिलते ही एसपी डॉ अजयपाल शर्मा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, और घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एसपी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल में पता चला है कि पैसों के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसे लेकर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।