Moradabad news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में वर्षों पुराने मकान को जेसीबी द्वारा तुड़वाया गया। जहां एक दीवार की नींव में तीन घड़े मिले, जिसमें से एक घड़े में सोने-चांदी होने की चर्चा तेजी से इलाके में फैल गई। फिर क्या, जिसने भी ये खबर सुनी हर कोई देखने दौड़ पड़ा। मामले की भनक लगते ही पहुंची पुलिस टीम के साथ एलआईयू और तहसील संग लेखपाल ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी।
मकान तोड़ने के दौरान एक घड़े में मिले सोने-चांदी के आभूषण
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के अगवानपुर मोहल्ला पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित कैलाश चंद्र गुप्ता पुत्र रामरक्ष गुप्ता का वर्षों पुराना मकान बना हुआ था। जिस मकान को बेटे कैलाश चंद्र गुप्ता ने 40 लाख रुपये की कीमत पर आसिफ उर्फ मुल्ला के हाथ बेच दिया था। उसी मकान को दुबारा बनाने के लिए बीते गुरुवार को जेसीबी चलाई गई। जहां जेसीबी चलाने के दौरान तीन घड़े में सोने-चांदी के आभूषण मिलने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें: आगरा नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी पर 7 करोड़ रुपए के भृष्टाचार का आरोप, मेयर ने कहा रुपयों की रिकवरी होगी
मामले पर पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी
हैरानी की बात तो ये है कि, सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने इस बारे में लोगों से जानकारी भी ली थी, उसके बावजूद भी अब इस मामले में बोलने के बजाय चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।