Firozabad news: उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि, थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी टीम ने 13 वर्ष से फरार एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ ही पुलिस आगे के मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामले की जांच में जुटे अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने आज यानि शनिवार को बताया कि पकड़े गए इनामी बदमाश विजय सिंह को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। गिरफ्तार किया गया आरोपी मालवीय नगर थाना दक्षिण को रेलवे स्टेशन माल गोदाम का निवासी है। जो साल 2010 से लगातार फरार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस टीम से किया था हाथापाई
अभियुक्त को हिरासत में लेने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस टीम आज इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां एएसपी ने बताया कि, अभियुक्त वियज और इसके परिजनों द्वारा वर्ष 2010 में पुलिस के एक सरकारी कार्य में बाधा डाला गया था, इतना ही नहीं, पुलिस टीम से हाथापाई करते हुए उनकी जीप पर भी तोड़ फोड़ की थी। जिसके चलते उप निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
ये भी पढ़ें: Dehradun: CCC को लेकर शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने दी धमकी, कहा- ‘नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की होगी’
मुखबीर की सूचना पर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इसी आरोप में युवक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भी भेजा गया था। लेकिन, पुलिस को चकमा देते हुए वो फरार हो गया था। हैरानी की बात तो ये है कि वो अपनी पहचान छिपाने के खातिर फिरोजाबाद को छोड़कर वियजवाड़ा आंध्र प्रदेश में किराये के मकान में रने लगा था, जो चूड़ियों का व्यापार करता था। इसी सिलसिले में फिरोजाबाद आया हुआ था। तभी मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आज उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है।