उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज सोमवार को योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश करेगी। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को पेश करेंगे। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है। बजट में धार्मिक पर्यटन, कृषि, एमएसएमई, उद्योग और सौर ऊर्जा पर फोकस रहने की संभावना है।
इस बजट में सरकार कई नई घोषणाएं कर सकती है। इस साल लोकसभा चुनाव होने के चलते ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में प्रदेश की जनता को तोहफे देने की कोशिश होगी। बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव देश को 100 वर्ष आगे लेकर जाएगा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
युवाओं और ओडीओपी के लिए होगा खास
ऐसा माना जा रहा है कि बजट में सोलर पॉलिसी के तहत सोलर सिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा युवाओं के लिए लैपटॉप और टैबलेट के लिए भी विशेष वित्तीय प्रावधान हो सकते हैं। इंडिस्ट्रयल कॉरिडोर के लिए पैकेज और एक जिला-एक उत्पाद यानी ओडीओपी पर भी खास फोकस रहने की उम्मीद है।