Jalaun news: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से लूटपाट का मामला सामने आया है। बीते रविवार को एसओजी और डकोर थाना पुलिस टीम और टप्पेबाज बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से डेढ लाख रुपये की नकदी और सोने की एक चेन बरामद की है।
अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश
आपको बता दें कि, एसओजी और डकोर थाना पुलिस को लूटपाट और टप्पेबीजी मामले की सटीक सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची थी। पुलिस को देखते ही बाइक सवार तीन बदमाश भागने के चक्कर में पुलिस पर फायरिंग करने लगे। तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। मौके की तलाश में पुलिस ने घायल बदमाश के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने की चेन की गई बरामद
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, घायल बदमाश की पहचान रौनक उर्फ रहमान निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी है। जबकि उसके निर्दोष दो साथियों में से “एक” राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर का रहने वाला है तो दूसरा साथी सुलेख वर्मा निवासी थाना चुर्खी के पास रहता हैं। इन तीन आरोपियों ने लूटपाट और टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिनके पास से सोने की चेन भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- प्रभु श्रीराम को समर्पित यूपी का यह बजट, बजट के प्रारंभ… मध्य और अंत में राम हैं !
हालांकि, इसके पहले भी ये आरोपी चोरी मामले में जेल जा चुके हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा का कहना है गिरफ्तार बदमाशों से इस मामले पर पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।