Lucknow
News- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश
करते हुए कहा कि अवस्थापना और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एक
अग्रणी प्रदेश के रूप में उभरा है। 7 वर्ष पूर्व कोई
यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश इतनी तीव्र गति से ऐसा मुकाम हासिल
कर पाएगा।
यह भी पढ़ें- UP Budget 2024-25: बजट में 24 हजार करोड़ की नई योजनाएं, धार्मिक पर्यटन पर रहा जोर
वित्तीय वर्ष 2024-2025
के बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने
कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में एक नए औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन किया
जा रहा है। इसके अंतर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अनुरूप बुंदेलखंड क्षेत्र में
औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप विकसित करने की योजना है। सेमी कंडक्टर, डाटा सेंटर, स्टार्टअप एवं
आईटी सेक्टर्स से संबंधित विशेष योजना के साथ वर्ष 2022 में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को
प्रोत्साहित करने के लिए नीति भी लागू की गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी बजट- उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में न्यायालयों की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपए प्रस्तावित
प्रदेश में डिफेंस काॅरिडोर में बड़े पैमाने पर तेजी से कार्य
किया जा रहा है। डिफेंस काॅरिडोर के 6 नोड्स में से 3 नोड्स का आवंटन पूर्ण हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार ने
प्रदेश में एफडीआई, फॉर्च्यून ग्लोबल 500
और फॉर्च्यून इंडिया 500
कंपनियों के निवेश को आकर्षित करने के लिए फाॅरेन डाइरेक्ट
इंवेस्टमेंट एवं फॉर्च्यून 500 कम्पनियों के निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति-2023 घोषित की
है।
किसी भी राज्य द्वारा बड़े पैमाने पर वैश्विक निवेश को आकर्षित
करने का यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। नीति के क्रियान्वयन के लिए 250 करोड़ रुपए
प्रस्तावित है। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख,
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने
के लिए नए लिंक एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 500
करोड़,अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए 400 करोड़ रुपए
प्रस्तावित हैं।