Lucknow news: उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। एक ऐसा ही मामला लखनऊ से सामने आया है। जहां ट्रांसफार्मर फैक्टरी में 80 लाख के डकैती मामले में पुलिस ने पांच डकैतों को धर-दबोचा है। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डकैतों ने डाली 80 लाख रुपये की डकैती
दरअसल, देवा रोड पर संजीव अग्रवाल की बालाजी ट्रांफार्मर्स नाम से एक फैक्टरी है। जिसमें बीते 26 जनवरी की रात को लूटपाट की मंशा से आए डीसीएम सवार दस बाहरी डकैतों ने धावा बोला था। जहां कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर 80 लाख रुपये के कॉपर क्वाइल को लेकर डकैत फरार हो गए थे। इस घटना मामले की भनक लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक डीसीएम बरामद
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने डीसीएम को ट्रेस कर बरेली के नरियावल और उड़ला जागीर इलाके में छापेमारी की। पुलिस की इस छापेमारी कार्रवाई में शातिर गैंग के पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक डीसीएम भी बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- प्रभु श्रीराम को समर्पित यूपी का यह बजट, बजट के प्रारंभ… मध्य और अंत में राम हैं !
डकैती मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहींं पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, पकड़े गए आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार चल रहे बाकी डकैतों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।