Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से मुठभेड़ का मामला सामने आया है। थाना साहिबाबाद हिंडन एयरपोर्ट चौकी के अतंर्गत पुलिस और एक लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरोपी के पास से अवैध तमंचा समेत कारतूस बरामद
मामले की जांच-पड़ताल में जुटे एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बीते सोमवार को बताया कि साहिबाबाद पुलिस इंडियन एयर फोर्स चौकी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चलाई जा रही थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया, जहां रुकने के बजाय बाइक की रफ्तार और भी तेज कर वो भागने लगा। जहां पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी करते करने की कोशिश की, लेकिन, तभी अचानक बेखौफ बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास एख स्पेलेंडर बाइक, अवैध तमंचा, खोखा कारतूस समेत कई उपकरण भी बरामद किये गए है।
ये भी पढ़ें; भारत ने जीता विशाखापट्टनम टेस्ट, इंग्लैंड को 106 रन से हराया
आरोपी की पूछताछ में पता चला है कि उसने अपनी पहचान विनित निवासी दौलत राम कालोनी ग्रेटर नोएडा बताया। जहां पहले भी वह थाना साहिबाबाद से लूटपाट की घटना मामले में वांछित चल रहा था। इसी के साथ ही पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।