Barabanki News- उत्तर
प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक चर्च में जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया
है। चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। जहां हिंदू परिवार के दर्जनों भोले-भाले गरीब लोगों को भोजन करने तथा पैसे का लालच देकर पहले
उनको बुलाया गया। फिर उन्हें धार्मिक साहित्य देकर धर्मांतरण कराने का प्रयास किया
जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और
पादरी डोमिनिक पिंटू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि
इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, कि अभी तक कितने लोगों का धर्मांतरण
कराया जा चुका है और कितने लोग इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के बजट से वाराणसी की जनता को मिलेगी राहत, 400 करोड़ रुपए से बनेगा दूसरा मेडिकल कॉलेज
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र स्थित
सेंट मेट्रो कॉलेज के पास नवीनता प्रेयर सेंटर चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
इस सभा में लोगों के रोग ठीक करने, भोजन करने तथा
पैसे का लालच देकर बस के माध्यम से लाया जा रहा था। प्रार्थना सभा पहुंच रहे लोगों को रास्ते में कुछ लोगों ने धार्मिक साहित्य देकर ईसाई धर्म
को अपनाने के लिए कहा । चर्च पहुंचने के बाद इन सभी लोगों को धर्मांतरण करने पर विवश कर दिया गया।
चर्च
में धर्मांतरण की सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी नगर व देवा
थाना कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि चर्च में प्रार्थना
सभा का आयोजन किया गया था। प्रार्थना सभा के संबंध में आयोजकों द्वारा प्रशासन से
अनुमति नहीं ली गई थी। धर्मांतरण के मामले में फादर डोमिनिक पिंटू सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ विधि
विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई
की जा रही है।
बता
दें कि धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं, कई हिंदू संगठन और अन्य सामाजिक संस्थाओं की ओर से धर्मांतरण को लेकर विरोध किया जा रहा है। इन सबके बाद भी लोगों को मजबूर करके चोरी
छिपे उनका धर्मांतरण
कराया जा रहा है।