Moradabad news : उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद जिले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। साइबर फ्रॉड और महादेव बेटिंग ऐप से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। ये खुलासा मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक यातायात और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बीते मंगलवार को किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टमाइंड समेत तीन आरोपियों को धर-दबोचा है।
गिरफ्तार आरोपी 1 करोड़ से अधिक रुपये की घटनाओं को दें चुके अंजाम
इस ठगी मामले को लेकर एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी लगभग एक करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की घटना को अंजाम भी दे चुके है। इस गैंग का मास्टरमाइंड बिहार के मधुबनी जिला का रहने वाला है। जिसका नाम आलोक कुमार झा बताया जा रहा है। जो 15 साल से नई दिल्ली में थाना डाबरी क्षेत्र के महावीर एंक्लेव पालम शिव शक्ति अपार्टमेंट में अपना गुजर-बसर कर रहा है। मास्टमाइंड आरोपी आलोक ने दिल्ली में ही रहकर कॉमर्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त की है। बाकी इसके दो साथी भी दिल्ली के ही रहने वाले है। जिनमें से एक का नाम नितिन और दूसरे का नाम सोनू कुमार उर्फ मैथ हैं।
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट में ‘पूजा का अधिकार’ देने वाले मामले पर हुई सुनवाई, दोनों पक्षकारों की ओर से रखे गए ये तर्क!
आरोपियों ने की महिला से 8 लाख की ठगी
ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का कहना है कि, तीनों आरोपियों ने पिछले साल एक महिला को अपना शिकार बनाया था। इन बदमाशों ने युवती को इंस्टाग्राम पर इन्वेस्टमेंट का झासा देकर उससे 8 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद पीड़िता ने क्राइम थाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। उसी मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को अब जाकर सफलता हासिल हो पाई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।