Prayagraj news: प्रयागराज में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान की देखरेख में आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 81 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया। इस कार्यक्रम में विकासखण्ड होलागढ़ के शामिल 46 अभ्यर्थी और श्रृंगवेरपुर धाम के रोजगार मेला में 35 युवाओं को रोजगार मिला।
बता दें कि प्रयागराज के दो अलग-अलग क्षेत्रों में कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। पहला विकासखण्ड परिसर होलागढ़ के विकासखण्ड स्तरीय में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनोद त्रिपाठी ने किया। इस मेले में शामिल 06 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा कई प्रकार की खाली पड़ी सीटों के लिए युवाओं का इंटरव्यू लिया गया है। जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। इस रोजगार मेले में विकास खण्ड के 155 युवाओं ने भाग लिया था। जिनमें से 46 युवाओं का ही चयन हो पाया है।
ये भी पढ़ें: फंदे पर लटका मिला बागपत जिले के क्लर्क का शव, जांच में जुटी पुलिस
तो वहीं श्रृंगवेरपुर धाम के विकासखण्ड रोजगार मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
इस रोजगार समारोह में शामिल 05 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा कई सीटों के लिए युवाओं को चयनित किया गया। बता दें कि, इसमें विकास खण्ड के 112 युवाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 35 युवाओं कों ही रोजगार मिल सका है। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला और जिला कौशल प्रबन्धक अरविन्द चौरसिया समेत कई कम्पनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।