Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दबंगई का मामला सामने आया है। बीते 2 फरवरी को लखनऊ के मलिहाबाद के मोहम्मदनगर इलाके में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी। हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके बेटे फराज ने अपने साथी फुरकान समेत अशरफी के साथ मिलकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम दें आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस गोलीबारी हत्याकांड में युवती फरहीन, उनके बेटे हंजला और मुनीर ताज की हत्या की गई थी। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी फुरकान
तिहरे हत्याकांड मामले की जांच में जुटी पुलिस ने चौथा और आखिरी आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी फुरकान हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद ये थार जीप में सिराज और फराज के साथ बैठकर मौके से फरार हो गया था। जिसे लखनऊ पुलिस ने अब जाकर लखीमपुर के तिकुनिया से धर-दबोचा है। ये आरोपी बीते शुक्रवार को वारदात के दौरान हिस्ट्रीशीटर लल्लन के पीछे बाइक से जा पहुंचा था। जो अपने चाचा के घर में छिपकर बैठा हुआ था। जिसकी पहचान सीसीटीवी के आधार पर की गई थी। फिलहाल, इससे पहले लल्लन उर्फ सिराज, फ़राज़, अशर्फी गिरफ्तार हुए थे, जिसके बाद अब जाकर आरोपी फुरकान को भी हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के रोजगार मेले में 81 युवाओं को मिला रोजगार
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि जमीनी विवाद के चक्कर में हत्याकांड की इस घटना को बीते 2 फरवरी को कुछ दबंगों ने अंजाम दिया था। जिसकी भनक लगते ही लखनऊ पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से थार जीप और राइफल बरामद किया गया है। इन्हें तब गिरफ्तार किया गया था, जब मुख्य आरोपी लल्लन और उसके बेटे फराज दोनों सरेंडर करने की फिराक में थे। जिसमें ये सफल नहीं हो सके। वहीं पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे भी हुए हैं जिसमें आरोपी सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की बात सामने आई है।
पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन कई अपराधों को अंजाम दे चुका है, जिसके चलते उस पर 12 से ज्यादा कई मामले दर्ज है। आरोपी लल्लन के परिवार की बात करें तो 2 बेटे विदेश में रहते हैं जिनमें से एक बेटा साथ में रहता है, जो तिहरे हत्याकांड में शामिल था। जिसे लेकर पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।