Meerut News- उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑनलाइन कंप्यूटर
ऑपरेटर परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के 12 सदस्यों को मेरठ एसटीएफ
की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि गिरोह के सदस्यों द्वारा रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न पत्र
हल कराए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Bijnor news: रिश्वत मांगना सिपाही को पड़ा भारी, अपने ही थाने में हुआ गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश
कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑनलाइन कंप्यूटर
ऑपरेटर भर्ती परीक्षा चल रही है। इस मामले में सिस्टम हैक करने और सॉल्वर बैठाकर
परीक्षा कराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। इस बात की जानकारी
मिली कि बागपत जनपद में बड़ौत क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में अनिल कुमार के
मकान में कुछ व्यक्तियों के माध्यम से किराए पर कमरा लिया गया था।
इस कमरे में
कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा में सिस्टम हैक करके अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर
प्रश्न पत्र हल कराए जा रहे हैं। ये लोग अभ्यर्थियों प्रश्न पत्र हल कराने के लिए उनसे
4 से 5 लाख रुपए लेते थे। एसटीएफ की टीम ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर
लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग 7 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस में
कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा में अभ्यर्थी के कंप्यूटर की स्कीन शेयर कर यहीं से
पेपर सॉल्व कर रहे थे।
कंप्यूटर हैकिंग मामले में हरियाणा निवासी राम
चौहान है एक्सपर्ट
एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस गैंग ने
गाजियाबाद जनपद के दुहाई में विधान पब्लिक स्कूल में लैब को फर्जी तरीके से
परीक्षा कराने के लिए केंद्र आवंटित करा रखा है। जहां से अपने अन्य साथियों की मदद
से ऑनलाइन परीक्षा हैकिंग का काम करते थे। एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर 7
अभ्यर्थियों व लैब के सहयोगी रजनीश कुमार तथा अश्विनी कुमार को हिरासत में लिया।
इस गैंग ने 250 कंप्यूटर की लैब तैयार की। कंप्यूटर हैकिंग मामले में हरियाणा
निवासी राम चौहान एक्सपर्ट है। इसने रोहित चौधरी के कहने पर लैब में आकर 28 जनवरी
को एक सिस्टम पर कुछ सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर इस सिस्टम को मास्टर सिस्टम बनाया।
एसटीएफ ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने बताया कि रचित चौधरी गिरोह का सगरना है।
इसके गिरोह में बागपत जिले का कर्मवीर सॉल्वर के रूप में काम करता है। सरगना के दो
सहयोगी रजनीश कुमार और अश्विनी को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा अनिल
कुमार,अक्षय तंवर, मनीष सरोहा, आलोक चौहान, धर्मेंद्र,
लोकेश कुमार और आर्यदीप तोमर अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए इन आरोपियों
के पास से तीन लैपटॉप, तीन डेस्क टॉप कंप्यूटर, आठ मोबाइल फोन,
छह
स्क्रीन शॉट, आठ एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं।