उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में बवाल के बाद वाराणसी में पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए
हैं। शुक्रवार के दिन काशी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सुबह से ही यहां के धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है। ज्ञानवापी
परिसर के आस-पास अर्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा, बनभूलपुरा में 4 की मौत, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
वाराणसी में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से
निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया
एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों, संवेदनशील दालमंडी,
हड़हा सराय, ठठेरी बाजार, सुड़िया, काशीपुराव बेनिया आदि इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। एसीपी
दशाश्वमेध द्वारा स्थानीय लोगों
एवं व्यापारियों से संवाद किया जा रहा है।
इसलिए भी पुलिस प्रशासन पल-पल रख रहा
नजर
उधर,रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ज्ञानवापी स्थित व्यास
जी के तलगृह में विराजमान विग्रहों के लिए शुक्रवार को ही सवा किलोग्राम चांदी का
आसन अर्पित करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के अनुसार, 30 वर्षों के
बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तलगृह में देवी-देवताओं की पूजा शुरू हुई
है। एसोसिएशन की ओर से इस अवसर पर भगवान के चरणों में आसन अर्पित किया जाएगा।