Firozabad news: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां जनपद के दो थानों की पुलिस ने बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर असलहा प्रदर्शन करने वाले दो आरोपियों को धर-दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस इस मामले की पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद
दरअसल, असलहा प्रदर्शन मामले में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए है। जिसके चलते दो थानों की पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पहला फिरोजाबाद के फरिहा थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही थी, तभी सटीक सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ले आरोपी विकास कुमार को फौरन हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानियों ने इमरान पर लुटाया प्यार, आर्मी के सपनों पर फेरा पानी, अब जोड़ तोड़ से बनेगी सरकार!
मामले की जांच में जुटी पुलिस
तो वहीं थाना प्रभारी नारखी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि दबंग युवक इंस्टाग्राम पर अवैध असलहा का प्रदर्शन कर रहा था, जिसकी भनक लगते ही आरोपी दीपक प्रताप उर्फ बाला ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, 315 बोर मय, 01 जिंदा कारतूस, 315 बोर समेत कई उपकरण बरामद किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।