नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा की है। एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 में फिर से सरकार बनाएगी। भाजपा को 370 सीटें और एनडीए गठबंधन 400 सीटें जीतेगा।
अमित शाह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि CAA का उद्देश्य किसी की नागरिकता छीनना नहीं है। क्योंकि कानून में नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान ही नहीं है। यह उन लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है, जो अल्पसंख्यक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में रह रहे हैं।
गृह मंत्री ने सीएए के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कानून का उद्देश्य हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित सताए गए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करना है, जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आकर भारत में शरण ली है।
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि ‘आजाद भारत में यह पहला ऐसा चुनाव होगा जो विकसित भारत 2047 के एजेंडे पर लड़ा जाएगा। मेरा मानना है कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम एजेंडे के तहत और भी बहुत कुछ करने में सक्षम होंगे।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश में मौजूदा मुद्दों के समाधान के लिए सभी हितधारकों के साथ खुली और रचनात्मक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बोले अमित शाह, ‘ये महिलाओं को उनका अधिकार दिलाएगा’
रालोद,शिरोमणि अकाली दल व अन्य क्षेत्रीय दलों के एनडीए में शामिल होने के सलाव पर अमित शाह ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी का परिवार नियोजन में विश्वास रखत है लेकिन राजनीति में नहीं।’गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच नहीं बल्कि विकास और सिर्फ नारा देने वालों के बीच होगा।