Prayagraj News- योगी सरकार ने अभी से अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की
तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसके लिए ग्लोबल ब्रांडिंग करने और उसे समावेशी रूप
देने के लिए बड़े फैसले ले रही है। महाकुंभ से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए
सरकारी एजेंसियों के साथ गैर-सरकारी एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सोशल
मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज: मठ-मन्दिरों को सरकारी नियन्त्रण से मिले मुक्ती- शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन में अभी तक सरकारी एजेंसियां ही शामिल होती
थी, लेकिन अब योगी सरकार इसमें गैर सरकारी एजेंसियों को भी शामिल करने का
विचार कर रही है। प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि
पर्यटन विभाग अधिक से अधिक लोगों को महाकुंभ से जोड़ना चाहता है। उनका कहना है कि
हर किसी के पास अपने-अपने विचार होते हैं। इसलिए पर्यटन विभाग एक प्रतियोगिता का
आयोजन करेगा। जिसमें लोगों के कुम्भ के आयोजन से जुड़े विचार मांगे जाएंगे।
ग्लोबल
रीच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
पर्यटन
अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन से पूर्व प्रयागराज में पर्यटन स्थलों की
ब्रांडिंग और पब्लिसिटी के लिए पर्यटन विभाग कई तरह की तैयारियां कर रहा है। इसके
लिए सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मार्च में 2 दिवसीय कॉन्क्लेव
का आयोजन होगा। जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया
है। इसके साथ ही स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कॉन्क्लेव, ग्लोबल रीच इन्फ्लुएंसर
कॉन्क्लेव कार्यक्रम भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोगों से महाकुंभ की तैय़ारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।
साथ
ही देश भर के पर्यटन केन्द्रों से टूर ऑपरेटरों को भी इसमें आमंत्रित किया जा रहा
है। उनसे महाकुंभ में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उनके विचार मांगे जाएंगे।
होटल उद्यमियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। इन सभी आगंतुकों से एक तरफ जहां
पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं के प्रस्ताव मांगे जाएंगें, वहीं इसकी आपूर्ति में अभी तक की
कमियों की समीक्षा भी की जाएगी।
महाकुंभ
से पहले स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
प्रयागराज
नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि नगर निगम स्वच्छता अभियान के
लिए सोशल मीडिया का सहयोग लेगा। दो दर्जन से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ
उनकी एक बैठक भी हो चुकी है, जिसके
बाद शहरवासी जल्द ही सोशल साइट्स पर शहरी गतिविधियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था
को देख सकेंगे। सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय युवा शहरवासियों को स्वच्छता के
प्रति जागरूक करेंगे। रील और सोशल साइट्स के अन्य माध्यमों से शहरवासियों को
जागरूक किया जाएगा ताकि महाकुंभ के पहले शहर की स्वच्छता में रेटिंग बेहतर किया जा
सके।