उत्तराखंड के हल्द्वानी में उपद्रव के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 30 हो गई है, इनमें से 5 को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। पुलिस को जांच में इनके पास से 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा थाने से लूटे गए 99 कारतूस भी पुलिस को इन अभियुक्तों के पास से मिले हैं।
उधर,, प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा से आरोपियों के पलायन का सिलसिला भी जारी है। पुलिस और प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए पत्थरबाज अपने परिवार के साथ गायब हो रहे हैं। अबतक इलाके के करीब 300 घरों पर ताले लटक चुके हैं। इसके अलावा कई घर ऐसे मिले, जिसमें ताला नहीं है, लेकिन लोग घरों के अंदर नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: विवाहिता को बंधक बनाकर गैंगरेप करने वाला अनवारुल गिरफ्तार, दूसरे आरोपी अरमान की तलाश जारी
हल्द्वानी मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को चिह्नित किया है, उनमें से कई फरार चल रहे हैं। इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे जिलों में पुलिस टीमें भेजी गई हैं। वहीं, केंद्रीय बलों की मौजूदगी में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, उपद्रव के बाद से मालिक का बगीचा, इंदिरानगर, छोटी लाइन, बड़ी लाइन सहित बनभूलपुरा के कई इलाकों से आरोपी अपने घरों में ताला लगाकर परिवार सहित पलायन कर गए हैं। ये सिलसिला उपद्रव वाली रात से ही शुरू हो गया था। उपद्रव के बाद से पुलिस ने हर उस घर को चिन्हित कर उनकी तलाशी और छानबीन शुरू कर दी है, जिनकी छतों से गुरुवार को ईंट और पत्थर बरस रहे थे। पुलिस, पीएसी और महिला फोर्स की टुकड़ियां ऐसे घरों की छानबीन कर चिह्नित उपद्रवियों और पत्थरबाजों की तलाश में जुटी हुई हैं।
CM धामी का स्पष्ट निर्देश
इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि हल्द्वानी मामले में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। सभी आरोपियों को एक-एक करके गिरफ्तार किया जाएगा। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि प्रदेश में जिन स्थानों पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण है, उन पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के इस अभियान को रोका नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस प्रशासन उपद्रवियों से सख्ती से पेश आएगा।