बाराबंकी में विवाहिता को बंधक बनाकर 6 दिनों तक गैंगरेप करने के आरोपी अनवारुल उर्फ बाबा खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे आरोपी अरमान की तलाश जारी है। घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है। 10 फरवरी को आरोपियों के चंगुल से बाहर निकलने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई। फिलहाल पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद: पुलिस ने नशे के कारोबारियों से पकड़ा लाखों रुपए का मादक पदार्थ, 5 गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली 22 साल की विवाहिता अपने मायके में थी। इस दौरान 4 फरवरी को जब वह बाजार में सब्जी लेने के लिए गई थी, तभी वहां मौजूद अनवारुल उर्फ बाबा खां और अरमान उसको बहलाने और फुसलाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने महिला को बंधक बना लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
इस बीच पीड़ित महिला के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बीती 10 फरवरी की शाम को किसी तरह बंधक मुक्त होकर महिला घर वापस लौटी और उसने सारी बात अपनी मां को बताई। मां,, पीड़िता को लेकर रविवार यानि 11 फरवरी की सुबह थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी, जिसके बाद अनवारुल उर्फ बाबा खां को गिरफ्तार किया गया। इस गैंगरेप की घटना का दूसरा आरोपी अरमान अब भी फरार है, उसे ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।
वहीं,, इस घटना पर कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि महिला के साथ बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अनवारुल उर्फ बाबा खां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी अरमान की तलाश जारी है। पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। फिलहाल इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर