लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को संभल जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐचोड़ा कम्बोह इलाके में होने वाले कल्कि धाम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्कि धाम पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम से शिलान्यास कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली और कल्कि धाम के निर्माण स्थल का जायजा लिया।
कल्कि धाम क्षेत्र के नक्शा पास होने के बाद धाम बनाने का रास्ता साफ हो चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्कि धाम स्थल पर पहुंचकर पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी को संभल आने का संभावित समय दिया है। उस दिन होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की पूरी जानकारी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी को दी।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर ऐचोड़ा कम्बोह क्षेत्र को हाई सिक्योरिटी क्षेत्र बनाया गया है। मुख्यमंत्री के मौका मुआयना के बाद तमाम सिक्योरिटी एजेंसियों ने क्षेत्र में डेरा डालना शुरु कर दिया है। शिलान्यास स्थल के आसपास के गांवों और रास्तों पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन संभल भी मौके पर पहुंच कर अपनी ओर से हर संभव सहायता कर रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट पर उन्हें कल्कि धाम मंदिर निर्माण में आमंत्रित किया था। जिसके बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभल आगमन का प्रोटोकॉल जारी हुआ है। इसको देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।