Meerut news: कानून की रखवाली करने वाली खाकी वर्दी एक बार फिर अपने कारनामों के चलते शर्मसार हो गई। उत्तर-प्रदेश के मेरठ जिले से एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां जनपद के जानी थाने में तैनात एक सिपाही ने सारी हदे तब पार कर दी, जब वो एक विवाहिता को लेकर फरार हो गया। जिसे लेकर महिला के पति ने मेरठ थाने जाकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जनपद के सासनीगेट थाना स्थित हनुमानपुरी निवासी सौरभ सिहं पुत्र ओमप्रकाश की शादी करीब तीन साल पहले ज्योत्सना नाम की युवती से हुई थी। जो अलीगढ़ के कासगंज पवसरा की रहने वाली थी । पति सौरभ सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योत्सना का फेसबुक पर एक साल पहले पड़ोसी दीपक यादव से संपर्क था। जो शादीशुदा होने के साथ ये उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में एक सिपाही के पद पर तैनात है। जिसकी तैनाती मेरठ जनपद के जानी थाने में है।
सिपाही दीपक विवाहिता को लेकर फरार
हैरानी की बात तो ये है कि पड़ोसी सिपाही दीपक की पत्नी से फोन पर बातचीत करता था। जिसकी भनक लगते ही पति ने कई बार समझाने का प्रयास भी किया, जिसके चलते घर में क्लेश होने लगता था। लेकिन, किसे क्या पता था कि स्थिति यहां तक आ पहुंचेगी। वहीं आरोपी सिपाही तीन महीने पहले से उसकी पत्नी को लेकर फरार है।
ये भी पढ़ें: Sultanpur News: सिंगर विजय लक्ष्मी का पंखे से लटका मिला शव, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस
एसएसपी ने पीड़ित पति को दिया कार्रवाई का आश्वासन
पत्नी के फरार होने से परेशान पति ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए पत्नी को वापस दिलाने की मांग भी की है। जहां एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पीड़ित पति को कार्रवाई के आश्वासन दिये है।