लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुरादाबाद के 146 निवेशक शामिल होंगे। मंडलीय उद्योग केंद्र मुरादाबाद मंडल के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी निवेशक उद्यमियों के द्वारा 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की तैयारी है। उन्होंने बताया कि 10000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले के 47 उद्यमियों के लिए 19 फरवरी को जिले में ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मंडलीय उद्योग केंद्र मुरादाबाद मंडल के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि,, 10000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले के सभी 47 उद्यमी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और उद्योग केंद्र के कर्मचारी लखनऊ के समारोह का लाइव प्रसारण देखेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 146 उद्यमियों के माध्यम से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होना हैं। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट में तय हुए इन निवेश प्रस्तावों के धरातल पर आने का माहौल तैयार हो गया है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
बता दें कि पिछले साल यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौते को धरातल पर उतारने के लिए 19 फरवरी को भूमि पूजन का आयोजन हो रहा है। ये कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला है,, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। इस समारोह में 10 लाख करोड़ रुपए के 14 हजार एमओयू को शामिल किया जा रहा है। इसके बाद 20 और 21 फरवरी को प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।
हस्त शिल्पियों और ओडीओपी पर रहेगा खास फोकस
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के हस्त शिल्पियों और ओडीओपी पर भी खास फोकस रहने की उम्मीद है। ओडीओपी को महत्व देते हुए यूपी के सभी 75 जिलों के स्टॉल की ब्रांडिंग की जाएगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान दो दिन शाम को 3D लाइट ड्रोन शो का भी आयोजन होगा। दो दिनों की इस प्रदर्शनी के लिए करीब 500 स्टालों की व्यवस्था की जा रही है। 3000 वर्ग फीट के विशाल जर्मन हैंगर का भी निर्माण किया जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम देखने को मिलेगी।