हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद से पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है। बुधवार को भी एसएसबी, आईटीबीपी और पीएसी की टीमों ने सुबह से ही सर्च अभियान की शुरूआत कर घरों की तलाशी ली। शुरू हुए सर्च अभियान में फोर्स ने दोपहर तक कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है।
बता दें कि हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 37 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। करीब 100 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सर्च अभियान के तहत अभी तक पुलिस 9 अवैध असलहे बरामद कर चुकी है। साथ ही 168 शस्त्रधारकों के लाइसेंस निरस्त कर असलहे जब्त किए जा चुके हैं।
प्रशासन जहां दंगाइयों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई कर रहा है, वहीं पूरे क्षेत्र में जनजीवन सामान्य हो इस पर भी कार्य किया जा रहा है। कर्फ्यू लगाने के बाद से प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ठील दी जा रही है। प्रशासन की ओर से लोगों को आवश्यक सामग्री के साथ दवाइयां पूर्ति की जा रही हैं। इसी के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए चिकित्सक तैनात किए गए हैं।
बच्चों व महिलाओं के लिए चिकित्सकों की हुई तैनाती
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर बाल रोग व महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में पैथोलॉजी की सुविधा भी शुरू की गई है।
यह भी पढें:
मदरसा के बच्चों को निकटतम स्कूल में होगा प्रवेश
अपर जिला अधिकारी पीआर चौहान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि तथाकथित मदरसा में पंजीकृत बच्चों की सूची तैयार करते हुए उनका प्रवेश निकटतम विद्यालय में करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित ना हो। बच्चों की सूची तैयार करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी से समन्वय करते हुए कर्फ्यू के दौरान ही कार्रवाई की जाए। जिससे कर्फ्यू हटने के बाद तत्काल विद्यालय में उनका प्रवेश कराया जा सके।